तुम तो गौरी का पुत्र गणेश तुम बिन घडी ना सरे लिरिक्स

🪔 तुम तो गौरी का पुत्र गणेश – भजन लिरिक्स 🪔
**तुम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तुम बिन घड़ी ना सरे।
हर दम तेरा नाम जपूं मैं,
मन मंदिर में तू ही बसे।।
सिंदूरी मुख, प्यारी सूरत,
मोदक वाला भोग चढ़े।
मूषक वाहन साथ सवार,
हर संकट से तू ही लड़े।।
शिव जी के तू लाडले प्यारे,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी।
तेरे चरणों में शीश नवाऊं,
दया करो अब घनश्यामी।।
भक्तों की सुनता हर विनती,
विघ्नों का तू नाश करे।
तू बिन जीवन अधूरा लागे,
तू ही तो हर सांस भरे।।
तुम तो गौरी का पुत्र गणेश,
मेरा जीवन तुझ पर अर्पण।
तू ही शक्ति, तू ही भक्ति,
तू ही मेरा सर्वस्व भगवन।।
🌼 पंक्ति-दर-पंक्ति भावार्थ (Explanation):
🕉 तुम तो गौरी का पुत्र गणेश, तुम बिन घड़ी ना सरे
भावार्थ:
हे गणेश जी! आप माता गौरी (पार्वती) के पुत्र हैं। आपके बिना एक क्षण भी जीवन सुखद नहीं बीतता। आप ही हमारे आरंभ और जीवन के संबल हैं।
🕉 हर दम तेरा नाम जपूं मैं, मन मंदिर में तू ही बसे
भावार्थ:
मैं हर समय सिर्फ आपका नाम लेता हूँ। मेरे मन रूपी मंदिर में आप ही विराजमान हैं।
🕉 सिंदूरी मुख, प्यारी सूरत, मोदक वाला भोग चढ़े
भावार्थ:
आपका मुख सिंदूर जैसे लालिमा लिए हुए है, आपकी सूरत अति सुंदर है। मैं आपको प्रिय मोदक का भोग अर्पित करता हूँ।
🕉 मूषक वाहन साथ सवार, हर संकट से तू ही लड़े
भावार्थ:
आप अपने मूषक (चूहे) पर सवार होते हैं और अपने भक्तों के जीवन से हर संकट दूर करते हैं।
🕉 शिव जी के तू लाडले प्यारे, रिद्धि सिद्धि के स्वामी
भावार्थ:
आप भगवान शिव के सबसे प्यारे पुत्र हैं। साथ ही आप रिद्धि (समृद्धि) और सिद्धि (सफलता) के स्वामी हैं।
🕉 तेरे चरणों में शीश नवाऊं, दया करो अब घनश्यामी
भावार्थ:
मैं आपके चरणों में अपना सिर झुकाता हूँ, कृपया मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
🕉 भक्तों की सुनता हर विनती, विघ्नों का तू नाश करे
भावार्थ:
आप अपने भक्तों की हर प्रार्थना सुनते हैं और उनके जीवन से बाधाएं दूर करते हैं।
🕉 तू बिन जीवन अधूरा लागे, तू ही तो हर सांस भरे
भावार्थ:
आपके बिना जीवन अधूरा लगता है, जैसे हर सांस में बस आप ही समाए हुए हों।
🕉 मेरा जीवन तुझ पर अर्पण, तू ही शक्ति, तू ही भक्ति
भावार्थ:
हे गणेश! मैं अपना सम्पूर्ण जीवन आपको समर्पित करता हूँ। आप ही मेरी शक्ति और भक्ति दोनों हो।
🕉 तू ही मेरा सर्वस्व भगवन
भावार्थ:
आप ही मेरे लिए सब कुछ हैं – मेरा भगवान, मित्र, पिता, सहारा, और आशा।