मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं लिरिक्स

🙏 मैं तेरे गुण गाऊं गजानन – भजन लिरिक्स
मैं तेरे गुण गाऊं गजानन,
पहले तुम्हें मनाऊं।
मोदक लड्डू भोग चढ़ाकर,
आरती रोज सुनाऊं।।
मन मंदिर में वास करो तुम,
हर पल तुम्हें ध्याऊं।
तू ही संकट हरने वाला,
तेरा नाम जपाऊं।।
गौरी नंदन दयालु मेरे,
तू हर दुख को हरता।
भक्तों के मन की आवाज़ें,
हर पल तू ही सुनता।।
रिद्धि सिद्धि संग विराजो,
कर दो जीवन प्यारा।
तेरे चरणों में सिर नवाकर,
मांगूं सुख दोबारा।।
शुभ विघ्नहर्ता मेरे दाता,
तेरे गुण ही गाऊं।
मैं तेरे गुण गाऊं गजानन,
पहले तुम्हें मनाऊं।।
✅ भजन का भावार्थ (Explanation):
इस भजन में भक्त भगवान गणेश से निवेदन करता है कि वह उनके गुणों का गान करना चाहता है, लेकिन उससे पहले वह उन्हें श्रद्धा और भक्ति से मनाना चाहता है। इसमें भगवान गणेश के दयालु स्वभाव, संकट हरने की शक्ति और भक्तों पर कृपा बरसाने की बात की गई है।