श्री राम अयोध्या आए है पैगाम खुशी का लाए है

श्री राम अयोध्या आए है पैगाम खुशी का लाए है
श्री राम अयोध्या आए है
पैगाम खुशी का लाए है
कलयुग के वनवास को दे विश्राम
आन पधारे अपने घर में राम।
अवधपुरी में बन गया मंदिर
इस दुनिया से न्यारा
राज सिंहासन पर बैठेगा
राजा राम हमारा
सदियों से कष्ट उठाए है
शुभ घड़ी के दिन अब आए है
पा लिया है सनातन ने मुकाम
आन पधारे अपने घर में राम।
दीपों की माला से जगमग
होगा भारत मेरा
अमृत जैसा नाम राम का
नाम से होता सवेरा
हृदय में जिसने बसाए हैं
जन्मों के पाप मिटाए हैं
दर्शन करके मिलता है आराम
आन पधारे अपने घर में राम।
केवट तारा शबरी तारी
तारी गौतम नारी
आए हैं अब तारण वाले
लेने सुध हमारी
पापी सब मार गिराए है
सज्जन सीने से लगाए है
भक्तों को लिया हाथ पकड़ के थाम
आन पधारे अपने घर में राम।
दास चरण का बनके गजेन्द्र
लूट ले हीरे मोती
भजन अमूल्य श्री राम का
नूर चमकती ज्योति
गुन राम के जिसने गाए हैं
जो सीना फाड़ दिखाए हैं
धड़कन में हनुमत की सीताराम
आन पधारे अपने घर में राम।
श्री राम अयोध्या आए है
पैगाम खुशी का लाए है
कलयुग के वनवास को दे विश्राम
आन पधारे अपने घर में राम।