बाबा तेरे जैसा सहारा नहीं है लिरिक्स

बाबा तेरे जैसा सहारा नहीं है लिरिक्स
बाबा तेरे जैसा
सहारा नहीं है
दुनिया में ढूंढा कोई
हमारा नहीं है।
मिलती ना दौलत से
खुशियां वो दी है
तेरी शरण में
संवरी जिंदगी है
तेरे बिन गुजारा
हमारा नहीं है
बाबा तेरे जेसा
सहारा नहीं है
दुनिया में ढूंढा कोई
हमारा नहीं है।
इतना दिया है
कैसे संभालूं
जितना है जीवन मेरा
गुणगान गा लूं
फरेबी जमाना
किसी का नहीं है
बाबा तेरे जेसा
सहारा नहीं है
दुनिया में ढूंढा कोई
हमारा नहीं है।
जो मैंने खोया उसका
गम तो नहीं है
जो तुमको पाया वो
खुशी कम नहीं है
अभिषेक तेरा
बेससहारा नहीं है
बाबा तेरे जेसा
सहारा नहीं है
दुनिया में ढूंढा कोई
हमारा नहीं है।
बाबा तेरे जैसा
सहारा नहीं है
दुनिया में ढूंढा कोई
हमारा नहीं है।