मुझे मेरे राम का दीदार हो जाए

मुझे मेरे राम का दीदार हो जाए
भक्ति और भाव का
मिलान हो जाए
मुझे मेरे राम का
दीदार हो जाए।
भाव से भजोगे तो वो
दौड़ा दौड़ा आएगा
दर से उसके तू
खाली नही जायेगा
राम मिल जाए तो
उद्धार हो जाए
मुझें मेरे बाबा का
दीदार हो जाए।
बालापन है हसी खेल में खोया
भरी जवानी सोया
आया बुढ़ापा अब क्या सोचे
क्या खोया क्या पाया
दुनिया में राम का
चमत्कार हो जाए
मुझें मेरे बाबा का
दीदार हो जाए।
भक्ति और भाव का
मिलान हो जाए
मुझे मेरे राम का
दीदार हो जाए।