हमें तो खाटू वाले का ये प्यार चाहिए

हमें तो खाटू वाले का ये प्यार चाहिए
एक बार नहीं मुझको
बार बार चाहिए
हमें तो खाटू वाले का
ये प्यार चाहिए।
दीवाने तेरे लाखों
हजारों है खड़े
क्या दया हुई हम पर
जो है नैना पड़े
ना कोठी और बंगला
ना कार चाहिए
हमे तो खाटु वाले का
ये प्यार चाहिए।
ना है बात कोई मुझ में
तेरा कमाल है
मेरे सिर पे बाबा
तेरा जो हाथ है
ना बैंक का कोई बैलेंस
नाही गार्ड चाहिए
हमे तो खाटु वाले का
ये प्यार चाहिए।
दिया है तूने इतना
क्या-क्या बताएं हम
दुखों में मेरे बाबा
हर लेता सारे गम
‘लकी’ है तेरा सेवक
दातार चाहिए
हमे तो खाटु वाले का
ये प्यार चाहिए।
एक बार नहीं मुझको
बार बार चाहिए
हमें तो खाटू वाले का
ये प्यार चाहिए।