जन जन में श्री राम बसे संग पवन पुत्र हनुमान में

जन जन में श्री राम बसे संग पवन पुत्र हनुमान में
जन जन में श्री राम बसे
संग पवन पुत्र हनुमान में
घर घर भगवा लहराएं
हम सब स्वागत सम्मान में
खुशियों के दीप जलाएं
इस पूरे हिंदुस्तान में।
आज सारथी बनकर जो मेरे
राम लला को लाए है
कितना सोना प्यारा प्यारा
मंदिर दिव्य बनाए है
आओ नमन करें उनको हम
भारत के अभिमान में
घर घर भगवा लहराएं
हम सब स्वागत सम्मान में
खुशियों के दीप जलाएं
इस पूरे हिंदुस्तान में।
फिर से अवध के नर नारी सब
मिलकर मंगल गाएंगे
ढोल नगाड़े बजा बजा कर
खुशियां सभी मनाएंगे
फिर आए है फिर छाएंगे
वह भारत की शान में
घर घर भगवा लहराएं
हम सब स्वागत सम्मान में
खुशियों के दीप जलाएं
इस पूरे हिंदुस्तान में।
राम लखन संग सीता मैया
हनुमान भी होंगे
भरत शत्रुघ्न चारों भैया
भक्त सभी कुछ होंगे
‘सचिन’ कहे चलो राम प्रभु संग
ना रहो स्वाभिमान में
घर घर भगवा लहराएं
हम सब स्वागत सम्मान में
खुशियों के दीप जलाएं
इस पूरे हिंदुस्तान में।
जन जन में श्री राम बसे
संग पवन पुत्र हनुमान में
घर घर भगवा लहराएं
हम सब स्वागत सम्मान में
खुशियों के दीप जलाएं
इस पूरे हिंदुस्तान में।