हनुमान जी छोटो सो हमारो एक काम जी

हनुमान जी छोटो सो हमारो एक काम जी
सुन अंजनी के लाला
मेरी बिगड़ी बना दे
बिगड़े हुए जी मेरे काम बना दे
हमने सुना है बड़ा नाम जी
हनुमान जी छोटो सो हमारो
एक काम जी।
तेरा ध्यान धरूं मैं हरपल
तेरी करूं मै पूजा
रामकाज पूरा कर पाता
कोई नहीं था दूजा
मैंने सुना बजरंगबली
तुमने भक्तों को तारा है
हनुमान जी सीने में तुम्हारे
सिया राम जी।
कोई प्यार से तुमको हनुमत कहता
कोई कहता बजरंगबली
जिसने दुख में तुम्हे पुकारा
उसकी विपदा पल में टली
जो जपता माला राम नाम की
हनुमत को बड़ा प्यारा है
हनुमान जी बड़ा ही प्यारा
तेरा नाम जी।
ऐसा कौन सा काम है हनुमत
जिसे पूर्ण तुम कर नहीं पाए
लांघ समुन्दर तुम हनुमत
सीता का पता लगाकर आए
मैंने सुना हनुमान तुम्हें
राम नम बड़ा प्यारा है
हनुमान जी राम श्याम गाते
तेरा नाम जी।
सुन अंजनी के लाला
मेरी बिगड़ी बना दे
बिगड़े हुए जी मेरे काम बना दे
हमने सुना है बड़ा नाम जी
हनुमान जी छोटो सो हमारो
एक काम जी।