छोटे से ये राम लला मेरे अंगना में डोले रे

छोटे से ये राम लला मेरे अंगना में डोले रे
छोटे से ये राम लला
मेरे अंगना में डोले रे
पाँव की पैंजनिया उनकी
छम छम बोले रे
छोटे से ये राम लला।
मैंने वा से पूछी लल्ला
कौन गांव के लाला हो
मैंने वा से पूछी लल्ला
कौन गांव के लाला हो
तुतला के बोले की
अवधपुरी के लल्ला रे
छोटे से ये राम लला।
मैंने वा से पूछी लल्ला
क्या है तोहरा नाम रे
मैंने वा से पूछी लल्ला
क्या है तोहरा नाम रे
मुस्कुराई के यूं बोला
कहते मुझको राम रे
छोटे से ये राम लला।
मैंने वा से पूछी लल्ला
कहां है तोरा धाम रे
मैंने वा से पूछी लल्ला
कहां है तोरा धाम रे
दिखा अयोध्या हसकर बोला
यही है मेरा धाम रे
छोटे से ये राम लला।
मैंने वा से पूछी लल्ला
कौन है तेरा भक्त रे
मैंने वा से पूछी लल्ला
कौन है तेरा भक्त रे
भगवे को दिखाकर बोला
जिसका भगवा रक्त रे
छोटे से ये राम लला
छोटे से ये राम लला
मेरे अंगना में डोले रे
पाँव की पैंजनिया उनकी
छम छम बोले रे
छोटे से ये राम लला