बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके आना पड़ेगा

बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके आना पड़ेगा
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया
पैर धुला करके आना पड़ेगा
चढ़ेगा ना केवट चलेगी ना नैया
पैर धुला करके आना पड़ेगा
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया
अभी जल मंगाऊं चरण को धुलाऊँ
पीयूं जल मैं खुद और कुटुंब को पिलाऊं
मेरी बात मानो ओ राम रमैया
कहा मैंने जो वो निभाना पड़ेगा
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।
सुना है चरण में वो जादू है भारी
कभी एक पत्थर बना डाला नारी
मेरा तो सहारा यही एक नैया
तुम्हें शंका मेरी मिटाना पड़ेगा
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।
किराया ना देना नहीं मुझको लेना
किया जैसा मैंने वैसा तुम कर देना
तुम्ही तो हो स्वामी जग के खिवैया
कभी पास मुझको भी आना पड़ेगा
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया
पैर धुला करके आना पड़ेगा
चढ़ेगा ना केवट चलेगी ना नैया
पैर धुला करके आना पड़ेगा
बिना पैर धोये चढ़ाऊं न नैया।