अवध में धूम मची है भारी मेरे घर राम आए है

अवध में धूम मची है भारी मेरे घर राम आए है
अवध में धूम मची है भारी
मेरे घर राम आए है
राम आए है मेरे भगवान आए है
अवध मे भारत में दुनिया में
धुम मची है भारी
मेरे घर राम आए है।
आज सजेगी दुल्हन जैसी
नगरी अयोध्या की
रघुकुल रोशन करने रघुवर
राम आए है
अवध मे धुम मची है भारी
मेरे घर राम आए है।
जश्न मनेगा भारत वर्ष में
जीत सनातन का
लल्ला राम बनेंगे राजा
राम राज्य आएगा
अवध मे धुम मची है भारी
मेरे घर राम आए है।
राम बिराजेंगे महलों में
ले के सिया को साथ
ले के सिया को साथ
साथ में लखन वीर हनुमान
अवध मे धुम मची है भारी
मेरे घर राम आए है।
चारों दिशा में यश गूंजेगा
मेरे प्रभु का आज
जय जय अवधपुरी के राजा
रामचंद्र की जय
सियापति रामचंद्र की जय
अवध मे धुम मची है भारी
मेरे घर राम आए है।
अवध में धूम मची है भारी
मेरे घर राम आए है
राम आए है मेरे भगवान आए है
अवध मे भारत में दुनिया में
धुम मची है भारी
मेरे घर राम आए है।